
*सी एम से विभाग ने जल जीवन मिशन का जिस कार्य का कराया लोकार्पण उसके गुणवत्ता पर सवाल*
बेमेतरा =आंकड़ा बढ़ाने एवम पूराने पाप धोने बेमेतरा जिले में क्या क्या किया जाता है यह रविवार को सी एम विष्णु देव साय के नवागढ़ आगमन में देखने को मिली जब पी एच ई विभाग ने वर्ष 2021 में शुरू हुए जल जीवन मिशन के ग्राम लावातरा के कार्य का लोकार्पण करा दिया, गांव से आई तस्वीर देखकर समझा जा सकता है की घर घर जल की योजना का कार्य गुणवत्ता क्या है, दरार को देखकर लगता है कि इसे पर्यटन में शामिल किया जाना चाहिए,, जिस स्थल पर पानी टंकी का निर्माण किया गया है उस स्थल से झाझा मार्ग के घरों तक पानी नही पहुंच पाता, हाल में सरपंच ने पानी टंकी के दीवाल को रंग रोगन किया है इससे हकीकत छिप नहीं पा रही है, दामन बचाने पी एच ई विभाग ने 28 दिसंबर को सरपंच से कार्य पूर्णता का प्रमाण पत्र ले लिया है l
*जांच कराएंगे*
सौ प्रतिशत घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है, कार्य लगभग पांच साल पुराना है, हाल में पंचायत ने पानी टंकी के अहाता का रंग रोगन कराया है, आज इंजीनियर पूर्णता प्रमाण पत्र ले गया है, जरूरत पड़ी तो हम राज्य सरकार को पत्र भेजकर जांच कराएंगे
*सुधार करेंगे*
लावातरा के कार्य का लोकार्पण कराया गया है, यदि कोई छोटी मोटी समस्या होगी तो सुधार करेंगे
जगदीश प्रसाद ई ई पी एच ई बेमेतरा,



