
यह जीत लैलूंगा विधानसभा के एक एक कार्यकर्ता की मेहनत का परिणाम है : रूपेश पटेल
रायगढ़ जिले में कांग्रेस के खेमे में 3 सीट आने के बाद रायगढ़ कांग्रेस के प्रभारी रजनीश तिवारी के पक्ष में एक समाचार प्रशारित हुआ है जिसमें लिखा गया है की उनकी मेहनत काबीले तारीफ है जीत के लिए उन्हें विशेष सम्मान देना चाहिए, अब पलटवार में युवा कांग्रेस लैलूंगा विधानसभा के अध्यक्ष रूपेश पटेल ने पटलवार जारी करते हुए कह है की यह जीत कांग्रेस पार्टी के एक एक कार्यकर्ता एक एक सिपाही की मेहनत है , जिसमें युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा जी के दिशा निर्देश में लैलूंगा युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी मेहनत की जिसका परिणाम सामने है,अच्छी बात है की संगठन ने रजनीश तिवारी जी को प्रभारी बना कर भेजा लेकिन तिवारी जी जब लैलूंगा विधानसभा के बिजना गांव पहुंचे और पुर्व विधायक हृदय राम राठिया , तात्कालिक विधयाक चक्रधर सिदार और सुरेंद्र सिदार विद्यवती सिदार का बैठक लेने के बाद लैलूंगा विधानसभा में कांग्रेस में अंतर कलह और बड़ गई किसी भी प्रभारी का अपने प्रभार वाले स्थान पर समंजस बैठाना होता है लेकिन ईनके आने के बाद गुटबाजी बढ़ गई कड़ी मश्क्कत के बाद यहां हम चुनाव जीत पाए है, जित का आंकड़ा 4176 का रहा वो अगर यहां पहुंच कर अंतरकलह नहीं करवाते तो यह आंकड़ा चार गुना होता , साथ ही कहा है की एक एक कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्रति समर्पित और वफादार होना चाहिए ना कि किसी जगह जाकर भीतर घात करना चाहिए, हालांकि हम चुनाव जीत चुके हैं और जीत एक कार्यकर्ता की एक-एक मतदाता की है , हम लैलूंगा विधानसभा में अब हमारे विधायक विद्याती सिदार के नेतृत्व में चहुंमुखी विकास का प्रयास करेंगे।



