
सियोल: चीन सहित कई देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के सामने आ रहे मामलों ने पूरी दुनिया की चिंता बढ़ा दी है. भारत में भी एक्सपर्ट्स चौथी लहर की आशंका जाता रहे हैं. यूरोप और दक्षिण-पूर्व एशिया में कोरोना की रफ्तार फिर से बढ़ गई है. चीन (China) में 14 महीने बाद कोरोना ने दो की जान ली है. वहीं, हॉन्ग कॉन्ग में कुल केस 10 लाख पार कर गए, जिनमें से 97% केस कोरोना की हालिया लहर में में सामने आए हैं. वहां वायरस अब तक 5,401 जानें ले चुका है, जो चीन में 2019 में संक्रमण फैलने के बाद से अब तक हुई मौतों (4,636) से भी ज्यादा है.