
युवक का आरोप तीन घंटे तक बंधक बनाकर पीटा, पुलिस रातभर इधर से उधर घुमाती रही
बहोड़ापुर इलाके में रहने वाले एक युवक को अगवा कर 3 घंटे तक होटल में बंधक बनाकर रखा गया और मारपीट की गई।
बहोड़ापुर इलाके में रहने वाले एक युवक को अगवा कर 3 घंटे तक होटल में बंधक बनाकर रखा गया और मारपीट की गई। युवक की शिकायत सुनकर कार्रवाई तो दूर पुलिस उसे रातभर इधर से उधर कहलाती रही कभी इस थाने तो कभी उस थाने। इतना ही नहीं उसकी शिकायत पर आवेदन तक नहीं लिया गया। युवक हार कर घर वापस लौट आया अब युवक दोबारा थाने पहुंचकर शिकायत करने जाएगा।
बहोड़ापुर स्थित आनंद नगर में मुस्कान वाटिका के पास रहने वाले अरबाज खान ने नईदुनिया को बताया कि वह अपने घर पर मौजूद था इसी दौरान बीती रात करीब 8:00 बजे उसका दोस्त अन्नू सिंह काले रंग की क्रेटा से उसके घर आया। उसे फोन करके घर के बाहर बुलाया। इसके बाद उसे कार में यह कर बैठाया की दोस्त राम से मिलने के लिए चल रहे हैं। राम भी उसका दोस्त था इसलिए वह बैठ गया। जैसे ही बहोड़ापुर इलाके से निकले तो यह लोग उसे मारपीट करने लगे कार में पहले से दो युवक मौजूद थे। येलो कार लेकर सीधे सिटी सेंटर इलाके में पहुंचे जहां गोविंदपुरी स्थित एक होटल में बंद कर उसे मारपीट करते रहे करीब 3 घंटे तक उसके साथ मारपीट की। इसके बाद जैसे तैसे वह भागकर वहां से आया और उसे रास्ते पर एक थाने की पीसीआर वैन मिल गई। पहले यूनिवर्सिटी थाने पहुंचा बैठा थी पर थाने गया इसके बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और उसे यह कहकर चलता कर दिया कि यह मामला बहोडापुर थाने की सीमा का है। देर रात वह बहोडापुर थाने भी पहुंचा लेकिन उससे पुलिसकार्मियों से सुबह आकर शिकायत करने की बात कहकर चलता कर दिया।
कोहरे के कारण कोटा पैसेंजर से टकराया गैंगमैन, घायल
मोहना-पनिहार के बीच एक गैंगमैन चुन्नीलाल कोटा पैसेंजर से टकरा गया, जिससे वह घायल हो गया। लोको पायलट ट्रेन रोककर उसे अपने साथ लाए और स्टेशन पर पहुंचने के बाद ट्रामा सेंटर में भर्ती कराने के लिए भेज दिया। कोहरे के कारण गैंगमैन को ट्रेन नहीं दिखी थी। वह रेल लाइन पर पेट्रोलिंग के लिए निकला था। पीछे आ रही ट्रेन से वह टकरा गया।