राजधानी की समता कॉलोनी में चाकू की नोंक पर फैलाई थी दहशत, पुलिस ने तीन को धर-दबोचा:-


आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर

रायपुर। राजधानी के समता कॉलोनी में चाकू की नोंक पर आतंक फ़ैलाने वाले तीन दहशतगर्दों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह पूरी कार्रवाई वीडियो वायरल होने और खबर चलने के बाद पुलिस ने की है।

पिछले रविवार को लॉकडाउन के दौरान रायपुर के समता कॉलोनी से एक ऐसा वीडियो सामने आया था। जिसमें राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया था। रविवार को करीब दोपहर 12 बजे 35 से 40 युवक हाथ में चाकू तलवार और खंजर लिए एक गली में घुसे थे और लोगों को धमकाते हुए कहा था कि उनका कौन क्या कर लेगा ? युवक पूरे समय हथियार लहराते हैं और लोगों को गालियां दी थी।

स्थानीय लोगों का कहना मोहल्ले कुछ युवकों को धमकी भी देते हुए कह रहे थे अगर दम है तो लोग घर से बाहर निकले, वहीं कुछ हथियार बंद युवक लोगों को जान से मारने तक की धमकी देते हैं।

समता कॉलोनी राधा कृष्ण मंदिर के निवासियों ने बताया कि पास ही नशे का कारोबार करने वाले युवकों से रामनगर गुढ़ियारी क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वाले गिरोह से विवाद चल रहा है। जिसके कारण आए दिन ऐसी घटनाएं होती है।

27 अप्रैल को इसी विवाद के दौरान रामनगर के लड़कों ने समता कॉलोनी के कमल बाघ नामक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया था लेकिन मामले को रफा दफा कर दिया गया। वही इतनी बड़ी संख्या में हथियारबंद युवकों के मोहल्ले में आतंक मचाने से स्थानीय लोग दहशत में आ गए हैं।

इधर, खबर मीडिया में चलने के बाद पुलिस ने गुरुवार को वीडियो में दिखाई दे रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा और मोहल्ले में उनका झुलस निकाला गया। तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने उन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button