राजपुर धान मंडी में फर्जी रकबा बढ़ाकर धोखाधड़ी करने वाला एक और आरोपी पहुँचा सलाखों के पीछे

लैलूंगा पुलिस की कार्यवाही

लैलूंगा।। पुलिस ने लैलूंगा राजपुर मंडी में वास्तविक रकबे से छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार जाँच में जुटी हुई है । कुछ दिन पूर्व एसडीओपी दीपक मिश्रा के सुपरविजन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में लैलूंगा पुलिस ने बिचौलिया राहुल निगानिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा था । वही पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर लगाए हुए थी इसी कड़ी में आज पुलिस ने एक और कामयाबी हासिल कर लिया है । जिसमे आरोपी रुद्रेश गुप्ता को उसके रिस्तेदार के घर सुमडा थाना घरघोड़ा में दबिश देकर आरोपी रुद्रेश गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है

बता दे कि किसानों ऋण पुस्तिका में दर्ज वास्तविक रकबा में छेड़छाड़ करके हेराफेरी करने वाले बिचौलियों राहुल निगानिया के साथ मिलीभगत करने वाला एक और आरोपी राजपुर धान उपार्जन केंद्र समिति में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत रेगड़ी निवासी रूपेश गुप्ता को लैलूंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस की पूछताछ में रुद्रेश गुप्ता पिता जयमुनि गुप्ता निवासी रेगड़ी ने पंजीकृत किसानों के नाम से टोकन जारी कर बिक्री दर्शना कबूल किया गया है जो समिति प्रबंधक फड़ प्रभारी तहसीलदार सहकारिता अधिकारी व बिचौलिया राहुल निगानिया के साथ मिलीभगत कर शासन को छति पहुचाने अनुचित लाभ प्राप्त करने समिति के शाखा को छति पहुचाने के लिए अपराध घटित करना कबुला है । पुलिस ने आरोपी रुद्रेश गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है । सम्पूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नारायण सिंह मरकाम , एएसआई चंदन सिंह नेताम , प्रा आर चंद्रा आर अमरजीत शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button