
राजिम राज मरार समाज तेजराम पटेल बने अध्यक्ष नारायण पटेल सचिव और कैलाश पटेल कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए
जिला ब्यूरो भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
गरियाबंद जिला के धर्म नगरी राजिम में आज मरार पटेल समाज राजिम राज का चुनाव संपन्न हुआ, प्रदेश मरार समाज द्वारा त्रिपुरारी पटेल को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया
निर्वाचन अधिकारी के रूप में देवसिंग पटेल, शिक्षक फिरंगी पटेल, शिक्षक हेमलाल पटेल और शिक्षक खूबचंद पटेल को नियुक्त क्या गया जिन्होंने राजिम राज में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराया। राजिम राज के 197 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
गौरतलब है नवनिर्वाचित अध्यक्ष तेजराम पटेल मूलतः ग्राम खिसोरा के निवासी है इन्होंने ने प्रदेश तथा राज में अनेक सामाजिक गतिविधियों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा समाज के प्रति सच्ची आस्था और महेनत के बल पर राजिम राज अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति हुए है। सचिव पद के लिए निर्वाचित नारायण पटेल मूलतः ग्राम लोहझर छुरा के निवासी है ये पूर्व में राजिम राज अध्यक्ष का प्रतिनिधित्व कर आज नव निर्वाचित सचिव पद पर निर्वाचित हुए है इसी तरह कोषाध्यक्ष पद के लिए राजिम निवास श्री कैलाश पटेल निर्वाचित हुए इन्होंने राजिम राज के संगठानात्मक एकता के सुत्र में पूरे राज को बधाने और समाज के गतिविधियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते रहे है। नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र नायक पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष सुनील पटेल, संरक्षक ब्रम्हदेव पटेल, जिलाध्यक्ष सोमनाथ पटेल, प्रदेश मीडिया प्रभारी यशवंत पटेल, हेमलाल पटेल, होमेन्द्र पटेल, त्रिपुरारी पटेल, बसंत पटेल, हरीश पटेल, विनोद पटेल, किशोर पटेल,तुगन पटेल, दमोदर पटेल, विनोद पटेल,मोती राम पटेल, कृषलाल पटेल, लीलाराम पटेल, ईश्वर पटेल, प्रहलाज पटेल, ठाकुर राम पटेल, लखन पटेल, नुतन पटेल, बलीराम पटेल, हलधर पटेल सहित राजिम राज के पूरे सदस्यों ने बधाई दिए है।