
राज्य स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव में शामिल होंगे सीएम विष्णुदेव साय…… 5 जुलाई को होगा कार्यक्रम
जशपुरनगर 04 जुलाई 2024/राज्य स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव 2024 का आयोजन जशपुर जिले के शासकीय हाईस्कूल बगिया में 05 जुलाई 2024 को कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय शामिल होगें।
राज्य स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम शासकीय हाईस्कूल बगिया में वित्त, वाणिज्य कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी.चौधारी के अध्यक्षता में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में संसदीय क्षेत्र रायगढ़ के सांसद श्री राधेश्याम राठिया, जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री उपेन्द्र यादव, जनपद पंचायत कांसाबेल अध्यक्ष श्री कमल साय, जिला पंचायत सदस्य श्री सालिक साय, भगत एवं ग्राम पंचायत बगिया सरपंच श्रीमती राजकुमारी देवी उपस्थित रहेगें।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय शासकीय हाईस्कूल बगिया पहुंकर राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव सत्र 2024-25 में शामिल होगें। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री साय बालिकाओं को निःशुल्क सायकल वितरण, वृक्षारोपण, विभागीय स्टॉल का अवलोकन, नव प्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक से स्वागत,पाठयपुस्तक, गणवेश एवं जाति प्रमाण-पत्र वितरण करेगें। साथ ही मेधावी एवं शिविष्ट उपलब्धि प्राप्त विद्यार्थियों को पुस्कार वितरण एवं उत्कृष्ट पलाकों का सम्मान करेंगे।