*राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से नीलांचल के बच्चो के जीवन में जगी खुशियों की नई उम्मीद*
रायगढ़ :- नीलांचल में निवासरत बच्चो के जीवन में राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के आयोजन से खुशियों की नई उम्मीद जागी है। इस दिन को खास बनाने नीलांचल में सेवा देन वाले दीपक पटेल सरोज त्रिवेदी ने प्राण प्रतिष्ठा के दिन को याद गार बनाने बच्चो के साथ पूरे प्रांगण को दिवाली के आयोजन की तरह झालरों से सजाया रंगोली बनाई और चारो ओर दीप जलाए। राम की पूजा कर बच्चों ने मिलाकर आतिश बाजी की। दीपक पटेल ने बताया राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बच्चे सुबह से ही उत्साहित नजर आए और उनकी इच्छा के अनुरूप आज इस बालक राम के आयोजा को दिवाली की तरह मनाया गया।
यह संस्था बच्चो के जीवन में खुशियों का उम्मीद जगाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहती है। ऐसे बच्चो को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए नई उम्मीद के डायरेक्टर सिद्धार्थ मोहंती पिछले दो दशक से अपना जीवन समर्पित किए हुए है।