
अधिकारियों द्वारा दी जा रही है। सवाल जवाब करने पर सिरे से नकार दिया जा रहा है।
रायगढ़ का जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के अधिकारियों के भ्रष्टाचार की पोल अब धीरे-धीरे खुलने लगी है आपको बताना चाहेंगे कि रायगढ़ के इंडस्ट्रियल ग्रीन पार्क में बगैर अनुमति के अवैध निर्माण किया जा रहा है। हाईटेंशन तारों को भी अनदेखी कर बेधड़क बेखौफ इस अवैध निर्माण को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसा नहीं है कि यह जानकारी अधिकारियों को ना हो पर जब अधिकारियों से इस मामले में सवाल किया जाता है तो उनका रटा रटाया जवाब आता है कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी। और जब उनसे पूछा जाता है कि जांच और इस कार्यवाही में कितने दिन का समय लगेगा तो अधिकारी इस पर गोल मटोल जवाब देते हैं जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कहीं ना कहीं अधिकारियों के सह में ही इस अवैध निर्माण को अंजाम दिया जा रहा है। सबसे खास बात यह है कि इंडस्ट्रियल पार्क में ट्रेडिंग की अनुमति नहीं दी जाती है पर अधिकारियों द्वारा मामले को घुमा फिरा कर ट्रेडिंग की भी अनुमति दे दी गई।
कई भूमि अभी भी जिला उद्योग व्यापार केंद्र के खाली पड़े हैं पर उन्हें आवंटन नहीं किया जा रहा है उसमें भी अधिकारियों की मिलीभगत की बू आ रही है। हालांकि अब इस मामले को लेकर जिला कलेक्टर एवं निगमायुक्त को शिकायत करने की बात भी कही जा रही है अब देखना लाजमी होगा भविष्य में इस पर जिला प्रशासन का क्या रुख रहता है।
