न्यूज़रायगढ़

रायगढ़ क्रिकेट में ऐतिहासिक कदमआरसीटी महिला क्रिकेट लीग का कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया उदघाटन


आज रायगढ़ नगर के स्टेडियम आज फिर एक इतिहास का गवाह बना है , जहां आज RCT के द्वारा महिला क्रिकेट का आयोजन की शुरुआत की गई है जिसका पहला मैच आर.के.एंजेल्स एवं अनूप रोड करियर के मध्य खेला गया समिति के मुख्य सदस्य विशाल सिंघानिया एवं महेश वर्मा ने बताया की पुरुष क्रिकेट को बहुत कराया जाता है हम कुछ नया कराने की कोशिश कर रहें हैं इसी क्रम में पिछले दो महीनों की जद्दोजहद के बाद आज इस प्रतियोगिता को धरातल पर लाया गया और उद्घाटन की कड़ी में स्वयं रायगढ़ जिलाधीश तारण प्रकाश सिन्हा एवम पोलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के साथ स्टेडियम कमेटी के सदस्य रामचंद्र शर्मा एन.आर. इस्पात के संजय अग्रवाल , अनूप बंसल ,विनोद महामिया , सरनदीप सिंह सलूजा, विवेक सिंघानिया, संतोष मिश्रा, मयंक मोदी जी अतिथिगण के रूप में मौजूद थे , कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने इस प्रतियोगिता की भूरी भूरी प्रशंसा की, पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने इसी प्रकार का आयोजन हमेशा आयोजित कराने की सलाह दी ।प्रारंभिक उदबोधन में रामचंद्र शर्मा ने प्रतियोगिता के विषय में विस्तार से बताया।इस उद्घाटन समारोह के बाद मैच चलता रहा आर.के. एंजेल्स एवं अनूप रोड करियर के मध्य खेला जा रहे मैच की जानकारी में अक्षय गुप्ता एवं प्रशांत शर्मा ने बताया की मैच का टॉस ए.आर.सी. की कप्तान कृति गुप्ता में जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया और निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 115 रन बनाए जिसमे जेनिता फर्नांडिस ने एवं कृति गुप्ता ने 49/49रनों का योगदान दिया तथा आर.के.एंजेल्स की तरफबसे साक्षी शुक्ला एवं भाविका साहू को 1/1 विकेट मिला जवाब में आर. के. एंजेल्स ने संजना और मधु की तरफ से शुरुआत करी और पहले ही ओवर में मधु के रूप में उनका पहला विकेट गिरा तथा 5 ओवर में 29 रनों पर ४ विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी । यहां से मोर्चा सम्हाला आर. के. एंजेल्स के कप्तान प्रांसु प्रिया ने और उनका साथ दिया सेजल वर्मा ने प्रांशु ने मात्र 29 बालों का सामना करते हुए 6 चौकों की मदद से 38 रन बनाए तथा सेजल में उनका साथ निभाते हुए 11 रनों का योगदान दिया और अपनी टीम को पहलिनजीत का स्वाद चखाया 4 विकेट से जबकि पारी की सिर्फ 5 गेंद ही बाकी थी।मैच की प्लेयर ऑफ द मैच प्रांसू प्रिया रहीं जिन्हें आयोजन समिति की तरफ से १००० की नगद राशि , आर. के. एंजेल्स के डायरेक्टर विशाल सिंघानिया की तरफ से १००० नगद राशि और दिलीप सिंह की तरफ से ट्रॉफी दी गई। विनोद महमिया की तरफ से जेनिता और कृति गुप्ता को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए ५०० ५०० का नगद पुरुस्कार प्रदान किया गया ।
रायगढ़ में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता एक मील का पत्थर साबित होगा । मैच के अंपायर महेश दधीचि और आदित्य शर्मा, स्कोरर कृतिक शर्मा और दीपक साहू रहे। मंच संचालन दिलीप कुमार ने किया और प्रेस विज्ञप्ति की जानकारी आलोक रंजन दूबे के द्वारा दी गई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button