धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज का है पूरा मामला,
जंगल में डोरी मिलने के लिए गए ग्रामीण को हाथियों के झुंड ने घेरा,
हाथियों ने ग्रामीण को पटक पटक कर मार डाला ,
मृतक ग्रामीण का नाम इतवार सिंह,
मृतक की पत्नी किसी तरह जान बचाकर भागी।
सुबह 9:00 बजे बोजिया गांव के जंगल की है घटना,
वन विभाग अधिकारी मौके पर मौजूद