रायगढ़ के गांधी प्रतिमा पर दीप जलाकर शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि…..

#शहीदस्मृतिपखवाड़ा

रायगढ़* । जिला पुलिस रायगढ़ द्वारा पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर के निर्देशन पर गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी “पुलिस स्मृति दिवस” 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक खेलकूद, चित्रकला व अन्य विविध कार्यक्रमों के माध्यम से वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में आज जिला पुलिस के अधिकारी व जवानों ने शहीदों की स्मृति में गांधी पुतला स्थल पर शहीद जवानों छायाचित्रों पर दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके बलिदानों को याद किया गया । शहरवासी भी दीप जलाकर शहीदों के प्रति अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि प्रकट किये । कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय, आर.आई. अमरजीत खुंटे तथा पुलिसकमियों के साथ बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button