राशिफल : ग्रहों की स्थिति आज कुछ खास नहीं, भारी नुकसान के बन रहे हैं योग, मेष, वृष, मिथुन वाले रखें विशेष ध्यान

राशिफल-
मेष-
मन नकारात्‍मक ऊर्जा से परेशान रहेगा। उदर रोग, अज्ञात भय, अपाचन, अनिद्रा स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित रहेगा। जीवनसाथी को लेकर मन में बहुत चिंतित रहेंगे आप। व्‍यवसायिक स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं दिख रही है। बच्‍चे और संतान से भी दूरी है। थोड़ा मध्‍यम समय है। बचकर पार करें। सूर्यदेव को जल अर्पित करें। काली वस्‍तु का दान करें।

वृषभ-सिरदर्द और नेत्र पीड़ा परेशान करेगी। साझेदारी में समस्‍या हो सकती है। अज्ञात भय सताएगा। शत्रु उपद्रव करने की कोशिश करेंगे। खर्च की अधिकता हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति ठीक है। व्‍यवसाय भी ठीक चलता रहेगा। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।

मिथुन-मानसिक दबाव बना रहेगा लेकिन आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। शारीरिक दबाव रहेगा। हड्डियों, नसों की परेशानी चल रही है। प्रेम की स्थिति ठीक है। संतान की स्थिति ठीक है। व्‍यापार आपका ठीक है। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी नहीं है। व्‍यवसाय अच्‍छा चलेगा। जीवनसाथी के साथ किसी तीसरे के हस्‍तक्षेप की वजह से समस्‍या आ सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलते रहेंगे। नए अवसर मिलने के संकेत हैं। शनिदेव की अराधना करते रहें।

सिंह-कोर्ट-कचहरी में हार का सामना करना पड़ सकता है। बचकर पार करें। राजनीतिक कुप्रभाव दिख रहा है। प्रेम, संतान, व्‍यापार ठीक है लेकिन नए व्‍यापार की शुरुआत अभी न करें। हरी वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आपका स्‍वयं का स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित होता दिख रहा है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम ओर संतान की स्थिति करीब-करीब ठीक रहेगी। क्रोध पर काबू रखें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। मध्‍यम समय कहा जाएगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। नए व्‍यापार की शुरुआत अभी न करें। उदर रोग से प्रभावित हो सकते हैं। प्रेम में अपयश का सामना करना पड़ सकता है। व्‍यापार मध्‍यम चलेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। लोग नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे लेकिन पहुंचा नहीं पाएंगे। पैरों में चोट लग सकती है, ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार सही चलेगा। काली वस्‍तु का दान करें।

धनु-बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। महत्‍वपूर्ण निर्णय रोक कर रखें। विद्यार्थियों के लिए असमंजस की स्थिति है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य, मन, प्रेम प्रभावित दिख रहा है। व्‍यापार ठीक चलेगा। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मकर-भूमि-भवन-वाहन की खरीदारी में खलल पड़ सकती है। घरेलू सुख बाधित है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में दिक्‍कत हो सकती है। गृहकलह के संकेत हैं। बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। रक्‍तचाप या सीने में विकार की आशंका है। प्रेम की स्थिति ठीक है। संतान की स्थिति पहले से बेहतर है। नजदीकियां बढ़ी हुई हैं। व्‍यापार ठीक चलेगा। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।

कुंभ-बहुत अक्रामक हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍मय है। नाक-कान-गला की परेशानी दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम ठीक है। व्‍यापार की स्थिति सही चलती रहेगी लेकिन व्‍यापारिक दृष्टिकोण से किसी गलत आदमी का साथ न लीजिएगा अन्‍यथा आगे समस्‍या हो सकती है। काली वस्‍तु का दान करें।

मीन-मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। कुटुम्‍बीजनों में थोड़ी निगेटिव ऊर्जा आने की वजह से या नकारात्‍मक व्‍यक्ति के सम्पर्क में आने की वजह से कलहकारी सृष्टि का सृजन हो सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। निवेश न करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति खराब है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम समय कहा जाएगा। संतान की सेहत पर ध्‍यान दें। काली वस्‍तु का दान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button