राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अंतर्गत आत्मनिर्भर महिला किसान पखवाड़ा का आयोज

*राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अंतर्गत आत्मनिर्भर महिला किसान पखवाड़ा का आयोजन
गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी
गरियाबंद : जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव के निर्देशन एवम मुख्य कार्यपालन अधिकारी करुण कुमार डहरिया के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत गरियाबंद अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान” योजना के तहत खेती किसानी, साग सब्जी उत्पादन सहित पशुपालन, कुकुट पालन, बकरी पालन, मत्स्य पालन आदि आयमुलक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 15 से 30 सितंबर 2022 तक आत्मनिर्भर किसान पकवाड़ा का आयोजन किया गया इस दौरान विकासखंड गरियाबंद के कृषि मित्र और पशु सखी ने ग्राम पंचायत वार आयोजित प्रशिक्षण में किसानों एवं ग्रामीणों को जैविक खाद बनाने जैविक कीटनाशक तैयार करने एवं उपयोग करने उन्नत बीज का चयन प्रक्रिया साग सब्जी के उत्पादन, नर्सरी निर्माण, मचान खेती को बढ़ावा देने सहित पशुपालन, कुकुट पालन,बकरी पालन, मत्स्य पालन जैसे आय मूलक गतिविधियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया इसके साथ ही संबंधित गांवों में कृषक पाठशाला पशु पाठशाला का आयोजन किया गया वही किसानों एवं ग्रामीणों को पालतू मवेशियों की देखभाल टीकाकरण आदि करवाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से जनपद पंचायत गरियाबंद के बीपीएम श्री राकेश साहू सर यंग प्रोफेशनल पंकज कुटारे क्षेत्रीय समन्वयक दुर्गेश साहू और प्रफुल देवांगन पीआरपी मीना साहू , ज्योति साहू, चूमेस्वरि सोंकुवर आजीविका सीआरपी इंदु साहू संतोषी जया तारक, उत्तम ध्रुव ओमेस्वरी साहू पुष्पा साहू नरेंद्र साहू आदि उपस्थित थे।
*जनपद पंचायत गरियाबंद*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button