
रासायनिक खाद की मांग को लेकर नगर व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया ,
बिलासपुर /तखतपुर–:छत्तीसगढ़ के किसानों को रासायनिक खाद मांग के अनुरूप उपलब्ध कराने की मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। पुराना बस स्टैंड के पास जिला सहकारी बैंक शाखा तखतपुर के सामने में धरना के बाद सभी कांग्रेसी जिन्होंने एसडीएम को प्रधानमंत्री का नाम ज्ञापन सौंपकर मांग के अनुरूप खाद उपलब्ध कराने की मांग की। धरना प्रदर्शन में शामिल संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार किसानों की भलाई के लिए प्रारम्भ से ही कार्य कर रही है। केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी की सरकार हमेशा से किसानों के साथ छल करते आ रही है। छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ केंद्र की सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। प्रदेश को मांग के अनुरूप रासायनिक खाद उपलब्ध नहीं करा रही है। किसानों को कृषि कार्य में खाद जरूरत के मुताबिक नहीं मिल पा रहा है। छत्तीसगढ़ की सरकार ने केंद्र सरकार को 11 लाख 75 हजार मैट्रिक टन रासायनिक खाद की आपूर्ति के लिए मांग पत्र भेजा था ।परंतु सरकार के द्वारा अभी तक केवल साढ़े पांच लाख टन खाद उपलब्ध कराया गया है। यही कारण है कि किसान आज सबसे ज्यादा खाद किल्लत के लिए परेशान हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी पूरे छत्तीसगढ़ में आज किसानों के समर्थन में यह धरना प्रदर्शन कर केंद्र की मोदी सरकार को जगा रही है और मांग कर रही है कि उन्हे छत्तीसगढ़ के मांग के अनुरूप किसानों केलिए खाद उपलब्ध कराया जाय। पूर्व विधायक जगजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार केवल छल और झूठ का सहारा लेकर अपने आप को किसान हितैषी बता रही है और किसानों के हित के लिए एक भी कदम उनके द्वारा नहीं उठाया गया है। किसानों के ऊपर उल्टा काला कानून लाद दिया गया है ।एक तरफ किसान उस कानून के विरोध में है ।दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के किसान खाद की कमी से परेशान है। परंतु केंद्र की मोदी सरकार केवल झूठी वाहवाही में लगी है। समय पर जनता जरूर सबक सिखाएगी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे ने संचालन करते हुए कहा कि किसान को आज मजबूरी में खाद ज्यादा दामों में लेना पड़ रहा है। वहीं उन्हें कुछ ऐसी दवाइयां भी लेना पड़ रहा है। जिसकी उनको आवश्यकता नहीं है ।व्यापारी भी किसानों को यूरिया खाद तभी दे रहे हैं। जब वे अन्य उत्पाद को खरीद रहे हैं और मना करने पर उन्हें खाद नहीं दिया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम शिवहरे और आभार प्रदर्शन नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बिहारी देवांगन ने किया। इस अवसर पर तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह,पूर्व विधायक जगजीत सिंह,ब्लाक कांग्रेस कमेटी तखतपुर के अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे,नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिहारी देवागन,नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमति पुष्पा मुन्ना श्रीवास,श्रीमती शारदा साहू,बिरझेराम सिंगरौल,शिवबालक कौशिक,सुरेश ठाकुर,अभ्युदय प्रकाश तिवारी,प्रदीप ताम्रकार,नटटू जायसी,मोहित सिंह,मुन्ना श्रीवास,हरविंदर सिंह हूरा,मुकीम अंसारी,कैलाश देवागन,बिसाहू राम कश्यप,हेमंत कश्यप,ओमप्रकाश निर्मलकर,राजकुमार कैवर्त,संतोष मानिकपुरी,अमृत सिंगरौल,उमाशंकर सिंगरौल,नंद कुमार भारद्वाज,राजेन्द्र शिवहरे,राधेश्याम जोगिवंश,दिलीप खुटे,अवधेश शुक्ला,अजय लूथर,होजेफा भारमल,जितेन्द्र सूर्यवशी,संजय गुप्ता सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।