
आप की आवाज
राहत की खबर: यूक्रेन में फंसे रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ निवासी कपिल खुर्शीद खान यूक्रेन से ट्रेन में बैठ हंगरी पहुँचने की कर रहे कोशिश
रायगढ़== रूस व यूक्रेन में हुए युद्ध में हजारों भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं जो लगातार इंडियन एंबेसी से भारत वापसी के लिए संपर्क कर रहे हैं। बताया जा रहा है की कीव में काफी बमबारी हो रही है और बंकर में लोग छुपे हुए हैं। सबके बीच एक राहत बड़ी खबर सामने आई है। यूक्रेन में फंसे रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ निवासी मेडिकल स्टूडेंट कपिल खुर्शीद खान परदेश से स्वदेश आने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं और अभी यूक्रेन की राजधानी कीव से ट्रेन में बैठ हंगरी के रवाना हो चुके हैं। पोलैंड बॉर्डर यानी लबिब की ओर ट्रेन में भीड़ होने के कारण दो लड़के उत्तरप्रदेश के जो कफील खान के फ्रेंड हैं वे स्टेशन में छूट गये हैं। उनका डाक्यूमेंट्स कफील खान के पास था जिसे चलती ट्रेन से फेक कर उन्हें फोन के जरिये कन्फर्म कर दिया है और उन्हें उनका डाक्यूमेंट्स मिल गया है। कफील खान अभी ट्रेन में हैं बहुत जल्द हंगरी बॉर्डर पहुंच जाएंगे। फिलहाल संकट टला है लेकिन अभी भी स्वदेश वापसी के लिए कफील काफी संघर्ष कर रहे हैं।