
लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर पलटी
एमसीबी से रईस अहमद की रिपोर्ट – ग्राम पंचायत मेरो में लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रैक्टर चालक को हॉस्पिटल ले जाते वक्त मौत हो जाने की खबर सामने आ रही है खंडगवा थाना का क्षेत्र का यह पूरा मामला बताया जा रहा है।
पूरी घटना में बड़ी बात यह निकल कर आ रही है कि ट्रैक्टर से लदी सभी लकड़ियां जंगल से काटकर लाई जा रही थी कहीं ना कहीं इस घटना का जितना जिम्मेदार वाहन चालक है उतना ही जिम्मेदार है वन मंडल के अधिकारी भी है, जंगलों में चल रहे अवैध कटाई को रोकने में वन मंडल के अधिकारी नाकाम रहे हैं।
