
लव जिहाद मामले में लड़की से उनके परिजनों को मिलने की खबर के बाद सड़क से हटा हिंदू संगठन….
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
बसना नगर में लव जिहाद के मामले में आखिरकार हिन्दू संगठन की जीत हुई और लड़की से उनके परिजनों को मिलने दिया गया । इस बात की पुष्टि विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल ने की है। जिन्होंने पुलिस के साथ काफी देर तक हुए लंबे चर्चे के बाद बाहर आकर संगठन के लोगों बताया कि लड़की को उसके माता पिता के साथ जाने की भी इजाज़त दे दी गई है।
शाम करीब 5 बजे से सड़क पर डटे हिन्दू संगठन के लोग जब रात करीब 12 बजे यह खबर सुने तो उनके चेहरे में जीत की झलक थी, जहां उन्होंने जय श्री राम के नारे लगाए और फिर सड़क को खाली किया।
आपको बता दें कि लड़की के माता पिता को लड़की से मिलने के लिए काफ़ी मशक्त का सामना करना पड़ा, लेकिन लड़की की माँ डटी रही और सकड़ पर यह कहते हुए बैठी रही कि कोई मुझे मेरी बेटी से अलग नही कर सकता आज मैं उसे लेकर ही जाउंगी।
माँ की इस भावना को देखकर कई लोगों का दिल लागातार वहां पसीजता रहा और सभी सड़कों पर उस माँ के साथ डटे रहे।
बहरहाल लड़की को उसके परिजनों तक भेजने की खबर पर यह मामला अब शांत हो चुका है, वहीं खबर है कि आंदोलन उग्र होने से बाजार पड़ाव में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ किया, और भी अन्य शिकायत पर पुलिस कार्यवाही कर रही है। आपको बता दें कि मामले को बिगड़ता देख जिले से काफ़ी सारी पुलिस बल यहां मौजूद थी। जिले के पुलिस अधीक्षक से लेकर आला अधिकारी बसना में उपस्थित रहे।