
लाकडाउन में युवक के स्पीरिट पीने पर शराब दुकानें खोलने वाली सरकार, अब बोतल से युवक की मौत पर शराबबंदी करेगी…मूणत
रायपुर। प्रदेश सरकार के खिलाफ लगातार आक्रामक बयानबाजी कर रहे पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने शुक्रवार को एक और ‘ट्वीट बम’ फेंका है। श्री मूणत ने कहा है कि थोथे ऊसूलों की कमाऊ राजनीति करने वाली कांग्रेस की सरकार। वे आगे लिखते हैं कि लॉकडाऊन के दौरान एक शराबी के स्पीरिट पीने की घटना पर प्रदेश भर की शराब की दुकानें खोल देने वाले …. छत्तीसगढ़ जानना चाहता है, शराब की उसी बोतल के चुभने से हुई मौत पर क्या ..शराबबन्दी_करेंगें ..?? श्री मूणत ने अपना ये ट्वीट मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी टैग किया है। उल्लेखनीय है कि रायपुर के लाखेनगर चौक के पास गुरुवार को एक युवक की साइकिल से गिरने पर मौत हो गई थी। उस युवक ने अपने पेट के पास पेंट पर शराब का एक पौवा खोंस रखा था। साइकिल से गिरने पर शराब की शीशी फूटकर युवक के पेट में धंस गई, जिससे चंद सेंकंड के अंदर ही युवक की मौत हो गई थी। अब इसी घटना को लेकर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने राज्य सरकार से सवाल पूछा है कि क्या अब वह प्रदेश में शराबबंदी करेगी। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण काल में जब पूरे देश में लाकडाउन था, तब छत्तीसगढ़ में लाकडाउन के साथ शराब की दुकानें भी बंद थी। इसी दौरान एक युवक ने स्पीरिट पी लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में शराब की दुकाने खोलने का फैसला लिया था।