
लीनेस क्लब रायगढ सेवांजली एवं विवेकानंद स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया
आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
विगत आठ अगस्त को स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल के प्रांगण में विश्व आदिवासी दिवस पर जन जातीय संस्कृती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के शूरुआत में प्राचार्य श्री हर्ष सिंह ने आदिवासी जीवन पर प्रकाश डाला और उनके सामाजिक और जन – जीवन के विभिन्न आयामों को बताया । इस अवसर पर छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रांतों की आदिवासी नृत्य का प्रदर्शन बहुत ही उत्साह से किया गया । कार्यक्रम में लीनेस क्लब रायगढ सेवांजली सचिव लीनेस ममता चौहान, ली. कावेरी शुक्ला, कोषाध्यक्ष ली. प्रिया पांडेय, चेयरपर्सन ली. प्रतिभा सिंह की विशेष उपस्थिति रही । अतिथि के रूप में आये श्री अजय सिंह ठाकुर ने अपनी आदिवासियों के बीच किए गए कार्य और बिताए गए समय के आधार पर अपने अनुभव से आदिवासी संस्कारों और उनके मूल स्वभाव की बाते सभी से साझा की। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक लीनेस प्रतिभा सिंह ( चेयरपर्सन), स्कूल के स्टाफ और स्कूल के बच्चों का विशेष योगदान रहा ।कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक श्री चन्द्रेश राव, श्रीमती रंजना साहू, जीता यादव, श्रीमती चन्द्रकला सिंह एवं समस्त शिक्षिकाओं ने किया ।