छत्तीसगढ़
लुटपाट की घटनाओं से मुण्डा, चिरपोटा, लाहोद क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
पिछले कुछ दिनों से लवन चौकी क्षेत्र अन्तर्गत के गांवों में अलग-अलग लूटपाट की घटनाओं के चलते क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। एक के बाद एक हो रही इन घटनाओं के बाद क्षेत्रवासियों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग किये है। इन दिनों अपराधिक गतिविधियां बढ़ने से पुलिस प्रशासन और नागरिकों के लिए मुसीबत बना हुआ है। लाहोद क्षेत्र में लूटपाट की घटनाओं को बदमाश अंजाम देने से नहीं चूक रहे है। क्षेत्र में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें किसी का डर ही नही है। अपराध करने के बाद यह लोग पुलिस को चकमा देकर फरार हो रहे है। मालूम हो कि लगातार बढ़ रहे लूटपाट के मामले इस ओर इशारा कर रहे है कि यहां पुलिस से दो कदम आगे अपराधी चल रहे है। यही कारण है कि लगातार क्षेत्र में घटनाएं देखने मिल रही है। बीते गुरूवार सुबह 10 बजे दिनदहाड़े लाहोद के पास मुख्य मार्ग पर तीन बदमाशों के द्वारा फेरीवाले का बाइक रोककर उसके साथ मारपीट कर एच.एफ.डिलक्स सोल्ड बाईक, मोबाईल, साल, चद्दर सहित 9 सौ रूपये नगदी रकम को लूटकर 3 अज्ञात व्यक्ति भाग गये। उक्त लुट की घटना को पीड़ित व्यक्ति के द्वारा लवन चौकी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया। जिसके बाद लवन पुलिस उक्त मामले की छानबीन में जुट गई है।
वही 25 दिसम्बर को लवन चौकी में एक और लुटपाट का रिपोर्ट दर्ज कराया गया। पीड़ित व्यक्ति विरेन्द्र कुमार चेलक पिता मानसिंग चेलक उम्र 30 वर्ष ग्राम गदहीडीह का रहने वाला है। पीड़ित विरेन्द्र 18 दिसम्बर को लवन के एक निजी दुकान से काम कर अपने घर जा रहा था। चिरपोटा पुलिया के आगे करीब रात्रि 9 बजे मंदिर के पास पहुंचा ही था कि पहले से घात लगाये हुए 7 अज्ञात बदमाश नाकाब लगाकर रोड़ पर खड़े हुए थे। पीडित विरेन्द्र ने पुछा कि मुझे क्यों रोक रहे हो तो उन बदमाशों ने रात्रि होने का फायदा उठाकर पीड़ित व्यक्ति के साथ मारपीट कर एन्ड्रायड मोबाईल व 12 हजार रूपये नगदी रकम को 7 नाकाबपोश बदमाशों के द्वारा लूटकर ले गया। पीड़ित व्यक्ति ने उक्त घटना होने की अगले दिन मौखिक सूचना लवन चौकी में देने के बाद 25 दिसम्बर दिन शुक्रवार को 7 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लिखित में रिपोर्ट दर्ज कराया गया। इसी तरह ग्राम मुंडा मे 2 दिन पहले बस्ती पारा के बृजभूषण पांडेय के घर में रात्रि 1 बजे तीन अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी करने का असफल प्रयास किया गया। जिसके बाद अगले दिन गांव में मुनादी भी कराया गया । क्षेत्र के ग्रामीणों ने अज्ञात चोरों को पकड़ने की मांग लवन चौकी से किये है।
इस संबंध में लवन पुलिस चौकी प्रभारी यशवंत प्रताप सिंह ने बताया कि संदिग्ध इलाकों में पुलिस लगातार गश्त कर रही है। क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले को शीघ्र ही पकड़ा जाएगा।