
लैलूँगा : दिनांक 11. 12. 2021 से जारी अनिश्चितकालीन आंदोलन 1 सूत्रीय मांग को लेकर आज दिनांक 26. 12 .2021 को लैलूंगा छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन की टीम ने स्थानीय विधायक माननीय चक्रधर सिंह सिदार से प्रत्यक्ष मुलाकात कर अपनी 1 सूत्रीय मांग रखा जिस पर विधायक महोदय जी द्वारा जायज मांग ठहराते हुए खुला समर्थन दिए और अति शीघ्र 1 सूत्रीय मांग को शासन के समक्ष रखने का आश्वासन दिए और साथ ही उपस्थित समस्त कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भी पूर्ण समर्थन दिया गया 1 सूत्रीय मांग ,,वेतन विसंगति, दूर करो,को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन में शामिल छत्तीसगढ़ के समस्त सहायक शिक्षक के साथ लैलूंगा के समस्त सहायक शिक्षक अपनी 1 सूत्रीय मांग पूर्ण होने तक अनिश्चितकालीन आंदोलन में पूर्ण रूप से शामिल रहेंगे उपस्थित विकासखंड के पदाधिकारी सर्व श्री -श्याम लाल भगत, कमलेश यादव, बलराम सिदार ,प्रदीप गोयल ,सुधीर ठाकुर, लालाराम भोय, संजय निषाद, ईश्वर सिदार, संतोष चौधरी, जयदेव प्रधान, ओम प्रकाश पटेल एवं उपस्थित समस्त सहायक शिक्षक।




