
लॉकडाउन के बीच रेव पार्टी कर रही विदेशी मॉडल और 15 रईसजादे अरेस्ट, भारी मात्रा में ड्रग जब्त
नोएडा: देश की राजधानी दिल्ली के एनसीआर से लगे यूपी के नोएडा में कोरोना महामारी के लॉकडाउन के बीच बीते 29 मई की रात रात को रेव पार्टी कर रहे एक विदेशी मॉडल और 15 रईसजादो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 29 मई की देर रात को पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 93 स्थित एटीएस सोसाइटी में कुछ लोग तेज म्यूजिक बजाकर पार्टी कर रहे हैं और उसमें नशीली वस्तुओं का भी प्रयोग किया जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां पर छापा मारा तो यूक्रेन की रहने वाली विदेशी मॉडल एलेक्स और 15 रईसजादों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
फेस-2 थानाक्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी में बीती रात को रेव पार्टी कर रहे एक विदेशी मॉडल और 15 रईसजादो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनमें 12 लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम तथा तीन लोगों के खिलाफ आबकारी, एनडीपीएस एवं पासपोर्ट संबंधित अनियमितता की धारा के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है.
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि 29 मई की देर रात को पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 93 स्थित एटीएस सोसाइटी में कुछ लोग तेज म्यूजिक बजाकर पार्टी कर रहे हैं और उसमें नशीली वस्तुओं का भी प्रयोग किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां पर छापा मारा.