बी.टी. पेच रिपेयर कार्य हेतु 450.00 लाख की राशि स्वीकृत
जशपुरनगर 07 नवम्बर 2025/लोक निर्माण विभाग जशपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर संभाग अंतर्गत् चल रहे बी.टी, पेच रिपेयर कार्य कुल लंबाई 220.70 कि.मी. हेतु राशि 450.00 लाख का स्वीकृति प्राप्त हुआ है। वर्तमान में बी.टी. पेच रिपेयर कार्य प्रगति पर है। जिनमें सरईपानी-बगीचा मार्ग में 17.00 कि.मी. एवं दोदरअम्बा-ढुलूकोना मार्ग 4.00 कि.मी. में कुल लंबाई 21.00 कि.मी. में बी.टी. पेच रिपेयर कार्य05 नवम्बर 2025 तक पूर्ण कराया जा चुका है तथा शेष कि.मी. को माह दिसम्बर 2025 तक पूर्ण करा लिया जायेगा।





















Leave a Reply