वंदना इंजीनियरिंग के एमडी व कांग्रेसी नेता त्रिलोकचंद ने बचाव दल के लिए की भोजन व्यवस्था
सक्ती। मालखरौदा के पिहरीद में 10 जून को दोपहर खेलते हुए बोरवेल में गिरने वाले राहुल के बचाव का कार्य जोरों पर है। पूरा प्रशासन मुस्तैदी से राहुल को बचाने लगा हुआ है।
इन सब के बीच नगर कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल बच्चे के सुरक्षित रहने की दुआ तो कर ही रहें हैं साथ ही साथ बचाव दल के लिए भोजन की व्यवस्था की जिम्मेदारी भी लिए हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिहरीद में प्रशासन, पुलिस सहित एनडीआरएफ की टीम के अलावा जेसीबी, पोकलेन, हाइवा, ट्रैक्टर चालकों के लिए खाने का पैकेट लेकर सक्ती से पिहरीद पहुंचे। यह पहला नहीं जब भी आपदा या कुछ संकट भरा समय क्षेत्र और जिले में आता है तो त्रिलोकचंद जायसवाल वहां निःस्वार्थ पहुंच सेवा देते हैं। कोरोना काल में भी त्रिलोकचंद जायसवाल ने अपनी फैक्ट्री के सभी ऑक्सीजन सिलेंडर को अस्पतालों में दे दिए थे ताकि वैश्विक महामारी से लोगों को बचाया जा सके। चूंकि बचाव दल अपने जी जान से राहुल को बचाने के प्रयास में लगे हुए हैं तो उनके भोजन की व्यवस्था को भी त्रिलोकचंद जायसवाल अपनी जिम्मेदारी समझ निभा रहें हैं। वहीं मशीनों की आवश्यकता के लिए भी लगातार संपर्क साधे हुए हैं, ताकि बचाव कार्य मे किसी भी प्रकार से कोई परेसानी ना हो।