शशि भूषण गुप्ता पुसौर —जनपद पचांयत पुसौर अनर्गत तहसील क्षेत्र की पीएम किसान सम्मान राशि का शत प्रतिशत लाभ मिले इसलिए 148 ग्रामों में लगातार शिविर का आयोजन कृषि विभाग द्वारा किया जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार पुसौर क्षेत्र में 12 आरइओ है जिन्हें उनके क्षेत्र अनुसार प्रभार मिला हुआ है इनके द्वारा लगातार क्षेत्र अनुसार अलग-अलग गांव में जाकर शिविर का आयोजन कर रहे हैं गांव में बाकायदा सुचना एवं पोस्टर चस्पा कर पीएम किसान से वंचित किसानों का त्रुटि सुधार का कार्य किया जा रहा है वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी आरके पटेल ने बताया कि ग्राम तेतला. मिडमिडा छींच पुटकापुरी कौवा लाल सरायपाली रामखोद्रा केंसरा चीखली सा र स माल नगरपंचायत पुसौर का संबंधित आर इ ओ लोगों द्वारा शिविर का आयोजन हो चुके हैं जहां किसानों की भौतिक सत्यापन केवाईसी आधार सेटिंग नवीन पात्रता आवेदन आदि को लेकर करते हुए सैकड़ों ग्रामीण किसान इसमें लाभान्वित हो चुके हैं कृषि विभाग प्रमुख की हैसियत से आरके पटेल पदभार ग्रहण करने के पश्चात लगभग 5000 अपात्र रहे किसानों क उनके दस्तावेज दुरुस्त करते हुए उनका सम्मान राशि दिलाने में सफल रहे हैं
—–_—–==
ये शिविर पूरा 148 गावों मे लगाया जायेगा ताकि गरीब किसाlनो को ब्लाक मुख्या लय का चक्कर न काटना पड़े उनका काम अपने गांव में ही हो जाए
आरके पटेल वरिष्ठ कृषि अधिकारी पुसौर