
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों/थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों की वर्चुअल क्राईम मीटिंग ली गई
‘‘ लंबित अपराध, लंबित शिकायतों के निराकरण हेतु त्वरित कार्यवाही करने एवं लाॅकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरषः पालन कराते हुए आम जनता से मधुर एवं सौम्यपूर्ण व्यवहार करने थाना/चैकी प्रभारियों को निर्देश दिये’’
आज दिनांक 12-03-2021 को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर श्री बालाजी राव (भा0पु0से0) द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों/थाना एवं चौकी प्रभारियों की वर्चुअल क्राईम मीटिंग आयोजित कर विडियों क्राफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों/थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों को पुराने लंबित अपराध, मर्ग, शिकायत, चालान, महिला एवं बच्चों संबंधी अपराधों सहित समस्त लंबित अपराध एवं शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए शीघ्र निराकरण हेतु सख्त निर्देश दिये गये। चैत्र नवरात्र के दौरान कलेक्टर जशपुर द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का ध्यान रखते हुए कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। वर्तमान परिपेक्ष्य में जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लगाये गये लाॅकडाउन के दौरान शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरसः पालन कर आम जनता से मधुर व्यवहार, सौम्यतापूर्ण आचरण का परिचय देते हुए लाॅकडाउन का पालन कराने सहित जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में गस्त, पेट्रोलिंग कर असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।