
कहा जाता है अगर करना चाहो तो क्या कुछ नहीं किया जा सकता। वैसे इस बात का उदाहरण हाल ही में देखने को मिला। जी दरअसल आज हम आपको एक ऐसे युवक के बारे में बताने जा रहे हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जी दरअसल आजकल एक ऐसे ही शख्स की कहानी वायरल (Viral Story) हो रही है, जो सुर्ख़ियों में है। इस युवक ने अपने हौसले, अपने आत्मविश्वास से लोगों को प्रेरित किया है और कर रहे हैं। जी दरअसल यह कहानी है भारत के पहले व्हीलचेयर फूड डिलीवरी ब्वॉय गणेश मुरुगन की, जो अपनी व्हीलचेयर पर फूड डिलीवरी करते हैं।
जी हाँ, सुनकर आप कहेंगे कि क्या यह हो सकता है। जी दरअसल हम जिनकी बात कर रहे हैं वह चेन्नई के रहने वाले दिव्यांग गणेश मुरुगन है जिन्होंने परिस्थितियों से समझौता किए बगैर रास्ता निकाला और आत्मनिर्भरता की राह थामी। जी हाँ और अब इस समय उनकी कहानी को तेजी से शेयर किया जा रहा है। सबसे पहले इस कहानी को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि ‘वे उन सभी के लिए प्रेरणा हैं जो मुसीबतों से लड़ने की जगह झुक जाते हैं।’ उन्होंने लिखा है- ‘मिलिए भारत के पहले व्हीलचेयर फूड डिलीवरी बॉय गणेश मुरुगन से।वे अपनी व्हीलचेयर पर फ़ूड डिलीवरी करते है। चेन्नई के दिव्यांग गणेश मुरुगन ने परिस्थितियों से समझौता किए बगैर रास्ता निकाला और आत्मनिर्भरता की राह थामी।वे उन सभी के लिए प्रेरणा हैं जो मुसीबतों से लड़ने की जगह झुक जाते हैं।’