
वार्षिक परीक्षा 2023 हेतु निजी कचना धुरुवा कॉलेज को मिला परीक्षा केंद्र
छुरा गरियाबंद
भूपेन्द्र गोस्वामी आपकी आवाज
छुरा न्यूज :- निजी कचना ध्रुवा महाविद्यालय छुरा को वार्षिक परीक्षा 2023 हेतु परीक्षा केंद्र मिला। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 01दिसंबर से शुरू हो रही है, जो 24 दिसंबर तक भरे जायेंगे।इसके बाद प्रतिदिन 100 रु. विलंब शुल्क के साथ 31 दिसंबर तक आवेदन स्वीकार किए जायेंगे। इस बार परीक्षा आफ लाइन मोड में होगी। स्थानीय निजी कचना धुरूवा महाविद्यालय गड़िया पारा छुरा को परीक्षा केंद्र दिया गया है ,जहा स्नातक बीए. व बी. कॉम, के रेगुलर एवम् प्राइवेट परीक्षार्थी निर्धारित परीक्षा शुल्क के साथ 24 दिसंबर तक आनलाइन आवेदन कर, हार्ड कॉपी कार्यालय निजी कचना धुरुवा महाविद्यालय में जमा कर सकते है। परीक्षा प्रभारी आर आर कुर्रे ने बताया कि पं रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार बीए , बीकॉम में नियमित व भूतपूर्व छात्र छात्राओं को 1100 रु. अमहाविद्यालयीन यानी प्राइवेट से परीक्षा देने वाले छात्र/ छात्राओं के लिए 1610 रु और पूरक के छात्रों की परीक्षा शुल्क 820रु है।