न्यूज़

विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के जन्मदिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

सक्ती। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक डॉ चरणदास महंत के जन्मदिवस को उनके गृह विधानसभा क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार डॉ महंत के जन्मदिन पर जीवनदीप समिति सक्ती के सदस्य अधिवक्ता राकेश महंत ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती में मरीजों व उनके परिजनों एवं अधिकारी कर्मचारियों को फल वितरण किया सौ प्रतिशत उराव अनुसूचित जनजाति ग्राम रीवा पाली विकासखंड सक्ती में विधायक डॉ चरणदास महंत का जन्म दिवस कार्यक्रम आयोजित करके जरूरतमंद निर्धन महिलाओं को अधिवक्ता राकेश महंत ने कंबल साल एवं ग्राम वासियों को फल वितरण किया। सक्ती विकासखंड के दूरस्थ वनांचल पहाड़ी ग्राम पनारी में विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत के जन्म दिवस के अवसर पर निशुल्क विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसका उदघाटन जीवनदीप समिति के सदस्य अधिवक्ता राकेश महंत ने बीपी शुगर जांच कराकर किया। इस शिविर में ग्रामीणों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं आवश्यकतानुसार ग्रामीणों को दवा वितरण किया गया। कचहरी चौक शक्ति में जन्म दिवस के अवसर पर शाम को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत का जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं ढोल ताशा नगाड़ा एवं आतिशबाजी किया गया तथा जीवनदीप समिति के सदस्य अधिवक्ता राकेश महंत ने केक काटकर उपस्थित जनों के साथ डॉ महंत के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना किया । उक्त कार्यक्रमों में इस अवसर पर अधिवक्ता संघ सक्ती के पूर्व अध्यक्ष दिगंबर प्रसाद चौबे, श्रीमती गीता देवांगन, अधिवक्तागण श्याम सुंदर, खिलावन राठौर, मनोज अग्रवाल, सैयद अफजल खान, प्रमोद पांडे, दिनेश बरेठ निर्मल जयसवाल सेतराम  देवांगन संतोष शर्मा विमल अग्रवाल गोविंद भार्गव महादेव देवांगन ग्राम पंचायत जुड़गा सरपंच सुरुति जयसवाल आर जी थवाइत डॉ शशांक शर्मा ग्रामीण चिकित्सा सहायक दीपक तिवारी पर्यवेक्षक उमेद राम साहू आर एच ओ गोपाल जयसवाल श्रीमती सीमा कंवर फार्मासिस्ट सुशील कुमार छात्रे स्टाफ नर्स कमलेश चंद्रा सुभाषिनी यादव नीलिमा चंद्रा वीथिका दानी प्रमिला बरेठ  मितानिन शैल पटेल जानकी जयसवाल सचिव संपत सिदार कोटवार बाबू सिंह तीज राम राठिया पूरन जयसवाल  शांति बाई उराव ज्ञानमती उरांव, गौरी बाई श्रीमती पुष्पा रामकुमारी  रथबाई फूलबाई मानकीबाई कुमारी बाई चंदर बाई उरांव मोहन मती शुक्रवाराबाई नीराबाई उर्मिला सरिता बिहानी बाई संतराम लाल कुमार तीज राम बाबूलाल उरांव छोटे लाल गंगाराम उरांव बहादुर सहित ग्रामवासी नागरिकगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button