
विधायक उत्तरी जांगड़े के प्रयास से भड़िसार में खुलेगी नवीन धान उपार्जन केंद्र …. विधायक ने मुख्यमंत्री व मंत्री जी का जताया आभार
कोसीर। छत्तीसगढ़ आजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विधायक सारंगढ़ श्रीमती उत्तरी जांगड़े के प्रयास से भड़िसार में नवीन धान उपार्जन केंद्र की सौगात क्षेत्रवासियों को मिली है उल्लेखनीय हो कि लंबे समय से भड़िसार क्षेत्र के किसान भाई लंबी दूरी तय कर धान बिक्री करने जाते थे और उन्हें कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था लगातार क्षेत्र के किसान नेता राकेश पटेल द्वारा विधायक उत्तरी जांगड़े जी को किसानों की समस्या को अवगत कराई गई जिसे ध्यान में रखते हुए विधायक जी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व खाद्य मंत्री जी को पत्र लिखकर किसानों की समस्या को अवगत कराएं व नवीन धान उपार्जन केंद्र खोलने की मांग की थी साथ ही विधायक उत्तरी जांगड़े की अगुवाई में किसान नेता व किसानों ने मंत्री जी से मुलाकात कर मांग भी की थी जिसे ध्यान में रखते हुए मंत्री जी ने भड़िसार में नवीन धान उपार्जन केंद्र खोलने स्वीकृति दी है जिससे क्षेत्र के किसानों में हर्ष का माहौल है नवीन धान उपार्जन केंद्र की स्वीकृति पर विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व विभागीय मंत्री अमरजीत भगत को साधुवाद ज्ञापित किया और क्षेत्र के किसानों को बधाई दी।