विधायक का सभी धर्मो के प्रति समान दृष्टि,,,,,, पूर्व पार्षद डा खुर्शीद खान

धरमजयगढ़ ,,धरमजयगढ़ नगर पंचायत के कांग्रेस समर्थित पूर्व निर्दली पार्षद डा खुर्शीद खान ने बताया की विधानसभा धरमजयगढ़ के बेहद लोक प्रिय विधायक व अध्यक्ष मध्य आदिवासी परियोजना लालजीतसिंह राठिया ने अपने विधायक मद की राशि से अपने विधान सभा के विभिन्न ग्राम पंचायतो के अतिरिक्त धरमजयगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों मे लगभग सभी समाज जैसे अघरिया समाज, बंग समाज, राठिया समाज, साहू समाज महकुल समाज, सिख समाज आदि के लिये सामुदायिक भवन बनवाया है जो उनकी सभी धर्मो और समाज के प्रति समान भाव को प्रदर्शित करता उनकी यह सद्भावना सभी वर्ग के प्रति सम्म मान /आदर और उस समाज/वर्ग के विकास को लेकर उनकी सकारात्मक सोच को इंगित करता है ,, सभी समाज के प्रबुद्धजन ने माननीय विधायक जी को उनके समाजहितार्थ कार्यों के लिये साधुवाद और शुभ कामना दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button