
विधायक प्रकाश नायक ने सामुदायिक भवन व सड़क निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन
रायगढ़।विधायक प्रकाश नायक ने शनिवार को रायगढ़ शहर के विभिन्न वॉर्डों में सड़क व सामुदायिक भवन सहित विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।इस मौक़े पर उन्होंने वॉर्डवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
विधायक प्रकाश नायक ने शहर के विभिन्न निर्माण कार्यों के भूमिपूजन अवसर पर कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार शहर विकास को लेकर संकल्पित है।सरकार की मंशा है कि शहर के सभी वॉर्डों में सड़क निर्माण सहित अन्य कार्य हो जिससें की वहाँ रहने वाले लोगों को उसका लाभ मिल सके।मुझे इस बात की खुशी है कि मैं इन विभिन्न वॉर्डों के निर्माण कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रमों में शरीक हो रहा हूं।ज्ञात रहे कि विधायक प्रकाश नायक ने शनिवार को वॉर्ड क्रमांक 14 में 26 लाख रुपये के सामुदायिक भवन,वॉर्ड क्रमांक 32 में 10 लाख रुपये के सड़क निर्माण कार्य व वॉर्ड क्रमांक 38 में 10 लाख रुपये के सड़क निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया।इस पूरे कार्यक्रम मेंजिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला,महापौर जानकी अमृत काटजू,एम आई सी सदस्य शेख सलीम नियरिया,विकास ठेठवार,संजय चौहान,अनुपमा शाखा यादव,रत्थु जायसवाल, रमेश भगत,शौक़ी बुटान,लक्ष्मी साहू,अशरफ खान,एल्डरमैन वसीम खान,मुरारी भट्ट,दादू पटेल,नरेश जायसवाल, श्रेयांस शर्मा,अमृत काटजू,मृत्युंजय सिंह,राजू सिंह,संतोष,केपी साहू,राजू शर्मा,राजू सिंह,सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।