बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने कोहली को बधाई दी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में फैंस ने केक काटा है तो पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी ने एक शानदार पोस्ट किया। दुनिया भर से फैंस और पूर्व क्रिकेटर विराट को शुभकामनाएं दे रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली शनिवार (पांच नवंबर) को 34 साल के हो गए। वह इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं। कोहली ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार बल्लेबाजी की है। विराट को उनके बर्थडे पर पूरी दुनिया से फैंस विश कर रहे हैं। बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने कोहली को बधाई दी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में फैंस ने केक काटा है तो पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी ने एक शानदार पोस्ट किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) में उनके साथ खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने वीडियो के जरिए उन्हें विश किया। वहीं, भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने कोहली के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किए।
विराट ने टीम इंडिया के साथ मेलबर्न में केक काटा। इस दौरान टीम इंडिया मेंटल कंडीशनिंग कोच पैडी अप्टन का भी बर्थडे सेलिब्रेट किया गया। दोनों ने एक साथ केक काटा।