रायपुर। कोविड वैक्सीनेशन में आरक्षण को लेकर हाई कोर्ट की तल्ख टिप्पणी को भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश सरकार के लिए शर्मनाक स्थिति बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार जानती थी उसका फैसला कोर्ट खारिज कर देगा. टीकाकरण के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार वस्तुतः नूरा-क़ुश्ती कर रही थी.भाजपा विधायक ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी भयावह लहर ने समूचे प्रदेश में दहशत का माहौल बना रखा है. लोग बड़ी संख्या में संक्रमित होकर अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन प्रदेश सरकार को कोरोना की रोकथाम के लिए क़ारग़र उपायों पर काम करने के बजाय इसमें भी राजनीति सूझ रही है, यह कांग्रेस के राजनीतिक चरित्र का शर्मनाक प्रदर्शन है. उन्होंने उच्च न्यायालय की टिप्पणी का स्वागत करते हुए उम्मीद जताया कि जल्द ही प्रदेश के लोग बिना किसी भेदभाव के टीके का लाभ लेकर कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे.