वैश्विक महामारी कोरोना से जागरूकता व सुरक्षा हेतु हेल्पलाइन की स्थापना

जेएसपीएल फाउंडेशन, जेपीएल तमनार की पहल

विभिन्न ग्रामों में राशन सामग्री वितरण के साथ जागरूकता के समुचित उपाय

तमनार -जेएसपीएल फाउंडेशन, जेपीएल तमनार द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के दूसरे दौर के पीड़ितों व क्षेत्र की आम नागरिकों को जागरूक कर परामर्श व मानसिक राहत उपलब्ध कराने के लिए स्थापित हेल्पलाइन से क्षेत्र के आम नागरिक लाभान्वित होने लगे हैं! प्रतिदिन सयंत्र क्षेत्र के कोरोना पीड़ित व्यक्तियों एवं उनके परिजनों एवं आम नागरिकों के द्वारा उक्त मोबाइल नंबर पर 20 से 30 कॉल आने लगे है! वही हेल्पलाइन नंबर पर उपस्थित सीएसआर के चिकित्सक द्वारा उन्हें प्रातः 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक 12 घंटे संबंधित विषय पर उपरोक्त जानकारी प्रदान कर उन्हें मानसिक रूप से कोरोना से लड़ने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है! जिससे कि वे कोरोना से घबराएं नहीं तथा सही समय पर उपचार लेकर शीघ्र स्वस्थ हो सके!
गौरतलब हो कि जेएसपीएल फाउंडेशन नागरिकों एवं उनके सर्वोच्च हित पर विश्वास करती है! क्षेत्र की आम जनमानस की सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए सदैव समर्पित रहते हुए क्षेत्र व् राष्ट्र की प्रगति में हमेशा तत्पर रही है¡ संपूर्ण विश्व के साथ भारत भी कोविद 19 से पीड़ित है¡ शहरों के साथ गांव गांव अब इसके चपेट में आ गए है! ऐसे विपरीत समय में जेएसपीएल के माननीय चेयरमैन श्री नवीन जिंदल जी के कुशल निर्देशन में पूरे देश में लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है तथा कोविद वैकल्पिक अस्पतालों की स्थापना कर कोरोना मरीजों को सुरक्षित रखने के सभी उपाय किये जा रहे हैं! वही जेएसपीएल फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती शालू जिंदल जी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में गांव में निवासरत जरूरतमंद गरीब व मजदूरों को सुखा राशन उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है! जिससे की कोई जरूरतमंद व्यक्ति खाली पेट न सोवें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button