जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के आदेशानुसार जिला एवं सत्र न्यायालय प्रधान न्यायाधीश महोदय श्री जितेन्द्र कुमार जैन जी तालुका विधिक समिति अध्यक्ष महोदया श्रीमती प्रिया रजक व्यवहार न्यायालय धरमजयगढ़ के परिपालन मे आज दिनांक 02/10/2024 को गांधी चौक एवं व्यवहार न्यायालय धरमजयगढ़ मेंं स्वच्छता साक्षरता शिविर आयोजित किया गया ।
जिसमेंं सर्व प्रथम महात्मा गांधी के प्रतिमा पर दीप प्रज्जलित कर पूजा अर्चना किया गया । जिसमे धरमजयगढ़ कोर्ट के सभी अधिकारी , कर्मचारी, पैरालीगल वलिंटियर श्रीमति सावित्री डनसेना, नगर पंचयात धरमजययगढ़ के गणमान्य नागरिक , सफाई कर्मी उपस्थिति रहे। महात्मा गांधी जयंती मनाया गया । और साफ सफाई स्वच्छता अभियान के बारे में बताया गया की स्वच्छता हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है हमें अपने आसपास हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए। अपने देश को स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है। स्वच्छता से तन-मन दोनों स्वस्थ रहता है ।हमे कचरा हमेशा कूड़ादान में ही फेंकना चाहिए मन को रखो एक ही सपना स्वच्छ बनाना हो भारत अपना । बापू ने दिया था सन्देश स्वच्छ रखो भारत । एवं न्यायालय के परिसर को साफ सफाई किया गया।
व्यवहार न्यायालय धरमजयगढ़ में स्वच्छता अभियान चलाया गया





















Leave a Reply