छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
संपर्क सूत्र=8815207296
छुरा । निस्वार्थ भाव से कर रहे सर्व समाजसेवी संस्था छत्तीसगढ शांकम्भरी सेवा संस्थान द्वारा मां शांकम्भरी देवी जयंती पर पूजा अर्चना कर के अन्ना दान करने धर्मेंद्र ध्रुव नवाडिही मडे़ली आदिवासी गरीब परिवारों के बीच संस्थापक मनोज पटेल ने पहुंचकर संस्था द्वारा अन्न का किया दान विशेष मदद समाज सेवी मनोज पटेल जी ने बताया की हमारी संस्था का उद्देश्य ही गरीबों परिवार का समस्या निराकरण के लिए बनाया गया है गरीबों का समस्या को सरकार तक पहचाने के लिए है विशेष पिछड़ा कमार भुजिया जनजाति को जागरूक करने एवं गरीबी दूर करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है इसे बीच नगर के समाजसेवी मनोज पटेल ने छेरछेरा त्यौहार के दिन ग्राम नवापारा मडे़ली पहुंचकर अन्ना और वस्त्र भेंटकर सम्मान किया गया ग्राम पंचायत मडे़ली के सरपंच श्रीमति लक्ष्मी ठाकुर भी मदद के लिए भी आगे आये धर्मेंद्र ध्रुव की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब व दिमाग की हालत टीक नहीं होने के चलते इनसे मुलाकात कर अन्ना व वस्त्र भेंटकर सम्मान किया गया।जिसमें प्रमुख रुप से पुनितराम ठाकुर व ग्रामीण जन उपस्थित थे।