
नल जल योजना के तहत, शासकीय प्राथमिक शाला पानीगाव में लगाए गए पाइप को किसी अज्ञात युवक ने तोड़फोड़ कर, चूर चूर कर दिया गया, जैसे ही शाला विकास समिति को सूचना मिलती ही स्कूली शिक्षक एवम ग्रामीणों ने मिलकर नजदीकी थाना अमलीपदर में F.I.R. करवाया
भूपेंद्र गोस्वामी आप की आवाज
गरियाबंद – बीती रात हुई घटना , नल जल योजना के तहत शासकीय प्राथमिक शाला पानीगाव में लगे पाइप लाइन व पानी टंकी को किसी अज्ञात युवक ने तोड़फोड़ कर तहलका मचा दिया, जी हां आपको बता दें खबर छत्तीसगढ़ , गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड के आने वाले पानीगांव की है। यह नल जल योजना पाइप लाइन दिनाक 11 फरवरी 2022 दिन गुरुवार को लगवाई गई थी, और उसके बीते कुछ दिन बाद ही रविवार रात को किसी अज्ञात युवक ने अचानक से तोड़ फोड़ दिया , जैसे ही सुबह स्कूल लगी तो जब सफाई करते वक्त स्वीपर मोतीराम नागेश व कृष्ण कुमार प्रधान ने सफाई करते समय देखी तो स्कूल में लगी पाइप लाइन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। इस विषय को लेकर संकुल समन्वयक श्री टीकम सिंह सिन्हा व शासकीय प्राथमिक शाला प्रधान अध्यापक श्रीमान फूलधर पांवड़े , नीलांबर सुरेश शिक्षिका श्रीमती भूमिका सिन्हा और ग्रामीणों के द्वारा शाला विकास समिति परिवार द्वारा एक मीटिंग रखवा कर अपनी बात रखी गई । शाला विकास समिति परिवार ने मिलकर अमिलापदर थाना में F.I.R. दर्ज करवाया।