
शिविर में शीतल निर्मलकर,ने दूसरी बार रक्त दान किए
छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
संपर्क सूत्र=8815207296
मड़ेली- छुरा/ गरियाबंद जिला के छुरा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम मड़ेली निवासी शीतल निर्मलकर ने आजादी के अमृत महोत्सव के पर्व के शुभ अवसर पर ब्लड डोनेट कर मंगलवार को रक्तदान महादान रक्त परीक्षण शिविर में ग्राम मड़ेली के युवा साथी शीतल कुमार निर्मलकर, ने शिविर में जाकर दूसरी बार रक्त दान किए और रक्त दान कर दूसरों की जिंदगी बचाने का संदेश दिया। और कहा ईलाज की सुविधा होने के बाद भी कई बार लोगों के जीवन की डोर सिर्फ इसलिए टूट जाती है कि उन्हें समय पर खून नहीं मिलता। आज भी लोग गलत धारणाओं के कारण रक्त दान करने में हिचकते हैं, जबकि रक्त दान करने से रक्त दाता को कई गंभीर बीमारियों से बचाव होता है। ऐसे में रक्त दान के प्रति लोगों में जागरूकता होनी अत्यंत आवश्यक है। ताकि लोग ज्यादा रक्त दान के लिए आगे आए और जरुरतमंदों को रक्त मिल सके। शीतल निर्मलकर, ने कहा हम ने पहली बार रक्त दान किया है। रक्त दान करने के बाद अच्छा लगा। आगे से हम अब नियमित रूप से रक्त दान करेंगे।