छत्तीसगढ़न्यूज़

संभागायुक्त श्री कावरे ने ली प्रबंधकारिणी समिति की बैठक

दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*संभागायुक्त ने ली प्रबंधकारिणी समिति की बैठक*
*डायलिसिस मशीन के लिए टेक्नीशियन एवं स्टाफ की भर्ती ऑउटसोर्सिंग से करने के दिए निर्देश*
*एमआरआई मशीन जब तक उपलब्ध नहीं होने तक निजी संस्था से अनुबंध करने के दिए निर्देश*
* चिकित्सा महाविद्यालय में साफ-सफाई के लिए श्रमिकों के वेतन भुगतान के संबंध में की गई चर्चा*
*विभिन्न बिन्दुओं पर की गई चर्चा एवं लिया गया निर्णय*
राजनांदगांव =24 फरवरी 2023 संभागायुक्त  महादेव कांवरे ने शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में स्वशासी समिति के प्रबंधकारिणी समिति की बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर डोमन सिंह, डीन शासकीय मेडिकल कॉलेज डॉ. रेणुका गहिने, अधीक्षक शासकीय मेडिकल कॉलेज डॉ. प्रदीप बेक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
संभागायुक्त श्री कांवरे ने विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की एवं निर्णय लिया गया। वर्तमान में चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबंद्ध चिकित्सालय में स्टाफ नर्स, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के पद रिक्त हैं जिन पर सीधी भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ व्यावसायिक मण्डल को प्रस्ताव प्रेषित की गई है। इस पद पर सीधी भर्ती होने तक के लिये 10 लैब टेक्नीशियन एवं 7 लैब अटेण्डेंट कलेक्टर दर के आधार पर रखे जाने के संबंध में चर्चा एवं अनुमोदन किया गया। कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस मशीन परीक्षण कर प्रारंभ करना है। मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है इसको ध्यान में रखते हुए वहां स्टाफ की भर्ती करने के संबंध में कहा। संभागायुक्त ने टेक्नीशियन एवं स्टाफ की भर्ती ऑउटसोर्सिंग से करने के निर्देश दिए। उन्होंने एमआरआई मशीन जब तक उपलब्ध नहीं हो जाती है तब तक निजी संस्था से अनुबंध करने के लिए कहा। चिकित्सा महाविद्यालय शहर से लगभग 7 किलोमीटर दूर होने के कारण पत्र वाहक एवं अन्य कार्यो के लिये आने-जाने में होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुये स्वशासी मद से एक इलेक्ट्रानिक दो पहिया वाहन क्रय किये जाने के लिये लगभग 1 लाख रूपए व्यय होना संभावित है। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में पावर एवं फायर ऑडिट कराया जाना है, जिस पर लगभग 50 लाख रूपए व्यय होना संभावित है, जिसे स्वशासी मद से भुगतान किये जाने के संबंध में चर्चा एवं अनुमोदन किया गया।
*प्रबंधकारिणी समिति की बैठक में चिकित्सा शिक्षकों, चिकित्सकों के संविदा वेतन वृद्धि के संबंध में चर्चा एवं पुन: स्मरण पत्र प्रेषित किये जाने हेतु अनुमोदन किया गया। चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव के अधिकांश विभाग में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रारंभ किया जाना है, जिस पर होने वाले व्यय को स्वशासी मद से भुगतान किये जाने हेतु अनुमोदन किया गया। चिकित्सा महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के खेलकूद हेतु बालीवॉल, क्रिकेट एवं फुटबॉल एवं अन्य खेलों हेतु मैदान का समतलीकरण एवं अन्य कार्य के लिए लगभग 20 लाख रूपए व्यय होगा, जिसे स्वशासी मद से भुगतान किये जाने हेतु चर्चा एवं अनुमोदन किया गया। चिकित्सा महाविद्यालय परिसर का सौंदर्यीकरण, चिकित्सा महाविद्यालय में साफ-सफाई कार्य हेतु कलेक्टर दर मजदूर रखा जाना आवश्यक है, जिस पर लगभग 7 लाख रूपए वार्षिक व्यय होना संभावित है, जिसे स्वशासी मद से भुगतान किये जाने हेतु चर्चा एवं अनुमोदन किया गया। चिकित्सालय में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी श्रमिक का भुगतान स्वशासी मद से किया जाता है किन्तु चिकित्सालय के आय का स्त्रोत कम होने के कारण वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है। 3 माह के मजदूरी भुगतान की अनुमति हेतु लगभग राशि 35 लाख रूपए की आवश्यकता होगी, जिसे स्वशासी मद से भुगतान किये जाने के संबंध में चर्चा एवं अनुमोदन किया गया। चिकित्सालय में कलेक्टर दर पर 1 डायटेशियन एवं एम्बुलेन्स के लिए दो ड्रायवर रखा जाना है, जिसका व्यय चिकित्सालय के स्वशासी मद से करने के संबंध में चर्चा एवं अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके बसोड़ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button