संभागायुक्त श्री कावरे ने नवीन जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर की समीक्षा

दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*संभागायुक्त श्री कावरे ने नवीन जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर की समीक्षा*
*वेयर हाउस, मतगणना स्थल के स्थल चयन हेतु किया निरीक्षण*
*अधिकारियों को तैयारियों के संबंध में दिए स्पष्ट निर्देश*
दुर्ग=आज दिनांक 14.05.2023 को संभागायुक्त  महादेव कावरे नवीन जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में जिला खैरागढ़ में स्थल चिन्हांकन के लिए विभिन्न भवनों का निरीक्षण किया और साथ ही  अधिकारियों से तैयारियों के संबंध में चर्चा की और दिशा निर्देश भी दिए।
श्री कावरे ने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र क्र 73, खैरागढ़ के प्रस्तावित स्ट्रॉन्ग रूम, वेयर हाउस एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया एवं पार्किंग, सीसीटीवी, सिक्योरिटी एवं अन्य व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा एवं उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया साथ ही आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई और उन्हें जिले में निर्वाचन पर्यवेक्षक की नियुक्ति के संबंध में निर्देश भी दिए।
*आधिकारियों को निर्वाचन की तैयारी के संबंध में दिए निर्देश, पुलिस प्रशासन को संवेदनशील मतदान केंद्र के चिन्हाकन के निर्देश -*
संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने कलेक्टर सभाकक्ष में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ईआरओ, एईआरओ एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में आगामी निर्वाचन के संबंध में मतदाता सूची, वेबकास्टिंग, मतदान दलों के प्रशिक्षण  स्थल के संबंध में चर्चा की साथ ही जिले में आने वाले कुल 380 (विधानसभा खैरागढ़ के कुल 283 मतदान केंद्रों एवं विधानसभा डोंगरगढ़ के अंतर्गत आने वाले 97) मतदान केंद्रों में रैंप, पेयजल, विद्युत/प्रकाश व्यवस्था, शौचालय एवं फर्नीचर की व्यस्था के संबंध में भौतिक सत्यापन किए जाने के निर्देश भी दिए। संभागायुक्त ने जिले के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों एवं मतगणना स्थल, स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षा व्यवस्था एवं निर्वाचन के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधिकारियों को  निर्देश दिए।
*”निर्वाचन हेतु अधिकारियों-कर्मचारियों की उपलब्धता तथा मशीन और सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करें”- संभागायुक्त*
संभागायुक्त श्री कांवरे ने निर्देशित किया कि- “निर्वाचन हेतु अधिकारियों-कर्मचारियों की उपलब्धता तथा मशीन और सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करें।” उन्होने चुनाव संबंधी 94 बिन्दु के चेक-लिस्ट पर तैयारी का जायजा लेते हुए समीक्षा बैठक ली। प्रशिक्षण, डाटा एन्ट्री, मास्टर ट्रेनर्स का चयन और प्राप्त होने वाले आवेदनों के निराकरण हेतु एक डिप्टी कलेक्टर को नोडल बनाने के निर्देश दिए। मतदान को सुचारू रूप से पूर्ण कराने हेतु 125 प्रतिशत कर्मचारियों का चयन करने कहा। इसमें रिजर्व-दल के सदस्य भी होगें। ई.वी.एम. जिला राजनांदगांव से विधानसभा खैरागढ़ एवं विधानसभा डोंगरगढ़ हेतु दिया जाएगा। इसमें प्रथम स्तर की जांच में पुराने डेटा को डिलीट करने के कार्य एवं बटन और बैटरी की जांच कर लेंगे। कर्मचारियों को सुरक्षा की दृष्टि से आई-डी कार्ड जारी करने, ई.वी.एम. हेतु अलग नोडल नियुक्त करे, मशीन को दोहरी सुरक्षा में रखने, सीसीटीवी कैमरा, विद्युत आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश दिए।
*मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर करे जागरूक -*
संभागायुक्त श्री कावरे ने जिले में स्वीप प्लान के तहत स्वीप कोर कमेटी के गठन एवं डिस्ट्रिक्ट आइकन नियुक्त कर जागरूकता अभियान चलाकर मातादाओ को वोट देने हेतु जागरूक करने के स्पष्ट निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान श्री गोपाल वर्मा कलेक्टर खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, श्रीमती नेहा पांडे उप पुलिस अधीक्षक, श्री सुनील शर्मा उप जिला निर्वाचन अधिकारी, श्री प्रकाश राजपूत अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button