छत्तीसगढ़न्यूज़

संविदा कर्मचारियों का  अनिश्चत कालीन हड़ताल में चले जाने से जिला  स्वास्थ्य  विभाग के  ओपीडी आईपीडी का बीपी बढ़ना चालू*

*संविदा कर्मचारियों का  अनिश्चत कालीन हड़ताल में चले जाने से जिला  स्वास्थ्य  विभाग के  ओपीडी आईपीडी का बीपी बढ़ना चालू*
*दूसरे दिन  हड़ताल जारी*
*संविदा कर्मचारियों द्वारा धरना स्थल में ही निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर आम जनता का चिकित्सा सेवा किया गया*
दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
बेमेतरा:-4 जुलाई23″ छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारियों  द्वारा आज धरना स्थल में ही निःशुल्क हेल्थ कैम्प लगाकर आम जनता के लिए चिकित्सा सेवा किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर विपिन सोनी,  डॉक्टर बृजेश दुबे, डॉक्टर योगेश जंघेल, आईसीटीसी काउंसलर पुरानिक नायक नर्सिंग ऑफिसर सहित ब्लडबैंक प्रभारियों , स्टाफ नर्स, टीबी मरीजों को पोषण आहार, ब्लड टेस्ट ,बीपी शुगर, शर्दी खांसी बुखार आदि का जाँच कर दवाई दिया गया!
*धरना स्थल  में  ही स्थानीय स्तर में बहुत लोगों का स्वास्थ्य संबंधित  चिकित्सा सेवा दिया गया*
तहसील कार्यालय  जयस्तंभ चौक  बेमेतरा धरना  स्थल में संविदा कर्मचारियों का एकसूत्री मांग संविदा नियमितीकरण के लिए आज दूसरे दिन भी संविदा कर्मचारियों के द्वारा हड़ताल जारी रहा जिले भर के सभी विभाग के संविदा कर्मचारियों के द्वारा भारी संख्या में धरने स्थल में अपनी एकसूत्री मांग संविदा नियमितीकरण के लिए जोर जोर नारा के साथ संविदा नियमितीकरण की मांग को लेकर धरना स्थल में अपनी मांगों को  शासन  तक पहुचाने  आवाज बुलंद कर टिविटर वाट्सप कर पोस्ट किया गया।
*ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के सभी विभागों के संविदा कर्मचारियों के द्वारा सभी शासकीय कार्यालय बंद करके  अनिश्चत कालीन धरना स्थल में एकजुट होकर उपस्थित हो रहे हैं स्वास्थ्य विभाग संविदा कर्मचारियों के द्वारा हड़ताल में चले जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है साथ ही साथ जिला पंचायत जनपद पंचायत, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री सड़क योजना,स्वच्छ भारत मिशन के कर्मचारियों की हड़ताल में चले जाने से आम जनता को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है बताना चाहूंगा कि स्वास्थ्य विभाग के अति आवश्यक सुविधा चालू के लिए सूचना जारी कर  दिया गया है, इसे ज्ञात होता है कि संविदा कर्मचारियों के हड़ताल में चले जाने से चिकित्सा सेवा पूरा चरमरा गया गया है,
साथ  ही  उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक, स्वास्थ्य केंद्र,समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पूरी तरह से ओपीडी बंद हो गया है कई स्थानों में ताला लगने की स्थिति निर्मित हो गई है, संविदा कर्मचारियों की हड़ताल   में चले जाने से  विभाग प्रमुख अधिकारियों का कार्यालय संभालने के लिए पसीना छूट रहा है,
संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के माँग का समर्थन करने  आंगनबाड़ी के जिलाध्यक्ष विद्या जैन, छत्तीसगढ़ प्रदेश  स्वास्थ्य कर्मचारी संघ बेमेतरा  हड़ताल का समर्थन करने पूरे कर्मचारियों के साथ धरना स्थल में पहुँचे।

संविदा कर्मचारी महासंघ के जिला उपाध्यक्ष दीप्ति धुरंधर, मीनाक्षी, शिम्पी बेनर्जी, ब्लॉक अध्यक्ष बेरला एवं खंडसरा मुकेश सोनी,व बलवंत बंजारे ने बताया  कि संविदा कर्मचारियों का माँग बहुत पुराना हैं जिसमें कांग्रेस पार्टी की प्रमुख शीर्ष नेतृत्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, उपमुख्यमंत्री श्री टीएस सिंहदेव जी सहित विभिन्न मंत्रियों के  द्वारा विधानसभा के बाहर एंव अंदर विभिन्न मीडिया के माध्यम से संविदा कर्मचारियों को नियमितीकरण की बाते किया जाता रहा हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button