सक्ती जिला की घोषणा होते ही नगर में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी, पटाखे, बाजे गाजे के साथ प्रदेश की सरकार को दी गई बधाई…

सक्ती। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा 15 अगस्त को 4 नए जिले की घोषणा की गई, जिसमें सक्ती भी शामिल है। ज्ञात हो कि आज से 20 वर्ष पहले सक्ती को पूर्ण जिला बनाने के लिए नगर के प्रबुद्धजनों द्वारा एक मुहिम चलाई गई थी, वहीं लगातार सक्ती को जिला बनाने आंदोलन भी किया गया। जिसका आज स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर घोषणा की। सक्ती को नया जिले की घोषणा सुनते ही नगरवासी खुशियां मनाने सड़कों पर उतर आए, वहीं ढोल, तासे के साथ नगर का भ्रमण कर लोगों का मुंह मीठा किया। वहीं सभी नगरवासी भी नगर व क्षेत्र के विकास की सीढ़ी सक्ती जिला की घोषणा से काफी ज्यादा खुश दिखे। जिला बनाओं संघर्ष समिति के मुखिया अधिवक्ता दिगम्बर चौबे ने इस अवसर पर कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही प्रदेश के विकास के साथ चलती है। प्रदेश के प्रथम कांग्रेसी मुख्यमंत्री रहते स्व अजीत प्रमोद कुमार जोगी ने नगर बनवाया था, जो आज जीवनदायिनी साबित हो रही है। वहीं काफी इन्तेजार के बाद 2018 में कांग्रेस की सरकार पुनः प्रदेश में आई और 2021 में सक्ती और क्षेत्र के विकास के लिए सक्ती को जिला बनाने की घोषणा की। श्री चौबे ने स्थानीय विधायक डॉ चरणदास महंत के प्रयासों के लिए और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सक्ती को जिला घोषणा किए जाने के आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद भी दिया। वहीं ईश्वर लोधी वरिष्ठ कांग्रेसी पार्षद ने भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार का आभार माना और नगरवासियों व क्षेत्र वासियों को स्वतंत्रता दिवस के साथ साथ सक्ती नव जिला घोषणा की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। स्थानीय अग्रसेन चौक में नगर कोतवाल रूपक शर्मा ने सभी का मुंह मीठा करा बधाई दी। खुशी के इस अवसर पर मुख्य रूप से स्थानीय अखबार “सौमित्र” के संपादक राजीव लोचन सिंह ठाकुर, पूर्व पार्षद व वरिष्ठ कांग्रेसी संतोष सोनी लाला, पत्रकार पप्पू खान, कांग्रेसी ताहेर कमर, विजय बहादुर गहरवाल, पूर्व नपा अध्यक्ष संजय रामचंद्र, पार्षद रामसंजीवन देवांगन, पार्षद गजाधर यादव नान्हू भांचा, मनीष कथूरिया, सुभाष देवांगन, पीयूष राय सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button