सचिवों का हड़ताल ध्यान नहीं दे रही सरकार
कोंडागांव। ग्राम माकडी में प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ एवं रोजगार सहायक संघ के प्रांतीय आवाहन पर ब्लॉक मुख्यालय माकड़ी में 26/12 /2020 से सचिव संघ एवं 30/ 12/ 2020 से रोजगार सहायक संघ के द्वारा एक ही मंच पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने को शासन की समस्त जनकल्याणकारी गतिविधियां प्रभावित हुई है परंतु आज तक शासन के द्वारा संघ की मांग के संबंध में कोई सकारात्मक पहल नहीं करने से संघ के द्वारा अपनी मांगों को मनवाने के लिए सद्बुद्धि हेतु हवन यज्ञ कर ईश्वर से प्रार्थना करके आहुति डाली गई ताकि शासन के द्वारा हमारी मांगों को जल्द पूर्ण करें इसके पश्चात संघ के द्वारा चरणबद्ध ढंग से आंदोलन को उग्र करते हुए क्रमिक भूख हड़ताल एवं आमरण अनशन की जावेगी जिसके लिए शासन जिम्मेदार होगी इस तरह से इतनी लंबी हड़ताल होने के कारण लोगों को बहुत ज्यादा मुश्किलें हो रही हैं जो कार्यालयों में अपना काम करवाने आ रहे हैं उनका काम भी समय पर नहीं हो पा रहा है इसलिए सरकार जल्द ही इनकी बातें सुने।