
आप की आवाज
नवापारा में सट्टापट्टी का कारोबार करते एक युवक को पुलिस ने पकड़ा
नवापारा=छाल पुलिस रोड पेट्रो पर बोजिया,
नावापरा की ओर रवाना हुई थी कि इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम चीतापाली का सुनील कुमार चन्द्रा के द्वारा नावापारा SECL कालोनी गेट के पास में सट्टा पट्टी लिखकर हारजीत का जुआ खेलने /खिलाने का कार्य किया जा रहा है सूचना के पुलिस टीम मौके पर जाकर रेड कार्यवाही कि तो सट्टा खेलने वाले पुलिस को आता हुआ देकर मौके से भाग गये वहीं सुनील कुमार चन्द्रा पिता फागु राम चन्द्रा उम्र 26 वर्ष साकिन चीतापाली थाना छाल का आम जगह पर सार्वजनिक स्थान पर लोगो से रूपये पैसे लेकर कापी के पन्ने में सट्टा पट्टी लिख कर हार जीत सट्टा खिलाते हुये मिला आरोपी सुनील कुमार चन्द्रा के के कब्जे से चार लाईनिंगदार कागज के टुकडे जिसमे विभिन्न अंको का लिखा हुआ सट्टा पट्टी अंक एक डाट पेन तथा नगदी रुपया 1200/ (एक हजार दौ सौ रूपये मात्र) को छाल पुलिस ने अपने कब्जे में लिया वहीं प्रकरण में सुनील कुमार चन्द्रा पिता फागु राम चन्द्रा उम्र 26 वर्ष साकिन चीतापाली पर कृत्य धारा 4(क) सार्वजनिक द्यूत अधिनियम का केस दर्ज किया गया !


