
समाजसेवी मनोज पटेल के द्वारा सरपंच ध्रुव को पेन व डायरी से किया सम्मानित
*समाजसेवी मनोज पटेल के द्वारा सरपंच मंजू ध्रुव को पेन व डायरी से किया सम्मानित
गरियाबंद भूपेन्द्र गोस्वामी आपकी आवाज
छुरा – ग्राम पंचायत लोहझर में सरपंच सम्मान समारोह की नई पहल का शुभारंभ रेड क्रॉस संरक्षक सदस्य व समाजसेवी मनोज पटेल के द्वारा शुभारंभ किया गया सरपंच मंजु ध्रु़व को पेन व डायरी से सम्मान किया गया और साथ-साथ समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग को व्हीलचेयर दिया गया। समाजसेवियों का प्रयास से उनके घर पहुंच सुविधाएं दिया गया इस मौके पर योगेश यदु रोजगार सहायक,समाजसेवी रोशन देवांगन,रेखराम ध्रुव,पुनित राम ठाकुर,इत्यादि लोग उपस्थित थे।