सरस्वती सायकल योजना: हायर सेकेंडरी स्कूल डोंगीतराई में हुआ नि:शुल्क सायकल का वितरण


रायगढ़, 28 जुलाई 2023/ छत्तीसगढ़ में बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के स्कूलों में अध्ययनरत बेटियों के लिए सरस्वती सायकल योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना अंतर्गत 9वीं कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अन्य वर्ग की बीपीएल परिवार की बेटियों को नि:शुल्क सायकल दी जाती है। छत्तीसगढ़ शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना से जहाँ न सिर्फ  बेटियों को आने जाने में मदद के साथ ही उनकी शिक्षा की राह भी आसान बनती है। इसी योजना के अंतर्गत शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय डोंगीतराई विकास खण्ड रायगढ़ में अध्ययनरत बेटियों को नि:शुल्क सायकिल का वितरण आज किया गया। उल्लेखनीय है कि शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री घनश्याम पटेल द्वारा संस्था में अध्ययनरत 14 बेटियों को नि:शुल्क सायकिल का वितरण किया गया। उक्त अवसर पर प्राचार्य श्री आर.एन.सिंह, व्याख्याता श्री ए.एल.साहू एवं श्री पी.पी.पटेल ने सभी बेटियों को नियमित विद्यालय आकर पढ़ाई जारी रखने एवं अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर परिवार एवं समाज का नाम रोशन करने हेतु आशीर्वाद प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button