
सहारा के खाताधारकों ने पहले विधायक अब पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार
रायगढ़। मिली जानकारी के अनुसार सहारा के खाताधारकों ने आज दिनांक को पुलिस अधीक्षककार्यालय पहुँच कर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर अपने जिंदगी भर की जमा पूंजी पैसा जो कि सहारा में ऑडी या अन्य रूप से जमा किए थे उससे दिलाने के लिए गुहार लगाई वही खाताधारकों ने बताया कि कुछ खाता धारकों ब्याज का पैसा आ रहा है तो कुछ लोगो का कई महीनों से नही आ रहा है सहारा खाताधारक देव मुखर्जी ने बताया कि रायगढ़ में करीब 200 करोड़ रुपए का कारोबार सहारा ने किया है अब जिसका मियूचियोर हो गया है उनको पैसा देने में आना कानी कर रहे हैं हम लोग मजबूर होकर पहले विधायक के पास गए उन्होंने सारी बातें सुनी और आश्वासन दिया कि आप लोग के पैसा जल्दी दिलाने की व्यवस्था की जाएगी
इसके बाद हम लोग पुलिस अधीक्षक मिलने आए थे उन्होंने मेरी बातों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि प्रदेश के सहारा अधिकारी को पत्र के माध्यम से पैसा देने के लिए कहा गया है और वह देने को तैयार है आप लोगों का पैसा जल्द ही सहारा से दिलाए जाएगा